कुकी नीति
[21 अप्रैल 2023 को अपडेट किया गया]
इस कुकी नीति (“नीति”) में उन कुकीज़ और अन्य तकनीकों का वर्णन किया गया है जिनका इस्तेमाल UPTIME Limited (“UPTIME”) www.uptime.app ( “वेबसाइट”) पर करता है और साथ ही वे विकल्प भी बताए गए हैं जो आपके लिए उपलब्ध हैं. यह नीति हमारे नियम और शर्तों का एक हिस्सा है, जो कि www.uptime.app/terms-and-conditions पर उपलब्ध हैं.
हमारी वेबसाइट पर पहली बार कनेक्ट करने पर, आपसे यह पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा कि इस नीति के अनुसार आप हमारे कुकीज़ और अन्य तकनीकों के इस्तेमाल से सहमत हैं या नहीं और हम उन्हें आपके कंप्यूटर पर स्टोर करेंगे, इससे आप सहमत हैं या नहीं.
कुकी क्या होती है?
कुकी एक छोटी-सी टेक्स्ट फ़ाइल होती है जो कोई वेबसाइट या ऐप यूज़र के डिवाइस पर भेजती है. यह टेक्स्ट फ़ाइल आपकी साइट पर यूज़र की गतिविधियों की जानकारी इकट्ठा करती है.
कुकीज़ ऐसी काम की जानकारी स्टोर करती हैं जिनसे आपकी साइट पर यूज़र्स के अनुभवों को बेहतर बनाया जा सकता है, और बाद में उनके साथ फिर से कनेक्ट करने की आपकी क्षमता भी इनसे बढ़ सकती है.
कुकीज़ द्वारा इकट्ठा की गई जानकारी में यूज़र की प्राथमिक भाषा और डिवाइस सेटिंग भी शामिल हो सकते हैं.
हम कुकीज़ का इस्तेमाल कैसे करते हैं?
कुछ कुकीज़ एक तय समय के बाद या लॉग आउट करने के बाद (सेशन कुकीज़) एक्सपायर हो जाती हैं, लेकिन बाकी आपके कंप्यूटर या डिवाइस पर लंबे समय तक रहती हैं (पर्सिस्टेंट कुकीज़). वेबसाइट फ़र्स्ट पार्टी कुकीज़ (वे कुकीज़ जिन्हें सीधे UPTIME ने सेट किया है) और तीसरे पक्ष की कुकीज़ का भी इस्तेमाल करती है, जैसा कि नीचे बताया गया है.
अनिवार्य रूप से ज़रूरी कुकीज़
उद्देश्य: यूज़र्स को हमारी वेबसाइट की सभी सेवाएं उपलब्ध करवाना और उसके कुछ फ़ीचर्स का इस्तेमाल करने देना, जैसे कि लॉगिन करने की क्षमता और सुरक्षित पेजों को ऐक्सेस करना. ये कुकीज़ UPTIME देता है और वेबसाइट इस्तेमाल करने के लिए ये ज़रूरी हैं. इन कुकीज़ के बिना हमारी वेबसाइट के बुनियादी फ़ंक्शन काम नहीं करेंगे.
ऑप्ट आउट करें: ये कुकीज़ वेबसाइट और हमारी सेवाएं आप तक पहुंचाने के लिए अनिवार्य हैं, इसलिए अगर आप इनसे ऑप्ट आउट करते हैं, तो आप UPTIME सेवाएं इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
ऐनालिटिक्स/प्रदर्शन कुकीज़
उद्देश्य: हमारी वेबसाइट पर यूज़र्स के व्यवहार को बेहतर समझ पाना और हमारी सेवाओं को उसी अनुरूप बेहतर करना:
Google Analytics. Google हमारी वेबसाइट पर इकट्ठा किए गए डेटा का इस्तेमाल कैसे करता है, यह जानने के लिए https://policies.google.com/privacy/partners पर जाएं. इन कुकीज़ के एक्सपायर होने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां जाएं: https://developers.google.com/analytics/devguides/collection/analyticsjs/cookie-usage.
UPTIME को सहयोग प्रदान करने वाले अन्य तीसरे पक्ष
BambooHR एक जॉब पोस्ट करने वाला सर्च इंजन है जो UPTIME द्वारा फ़ीचर किया जाता है. आपकी व्यक्तिगत जानकारी को BambooHR द्वारा तब ही प्रोसेस किया जाएगा, जब आप किसी जॉब पोस्टिंग के लिंक पर क्लिक करेंगे. BambooHR, UPTIME द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक प्लैटफ़ॉर्म है और BambooHR आपका डेटा किसी अन्य पक्ष के साथ शेयर नहीं करता. https://www.bamboohr.com/privacy.php
मैं कुकीज़ को बंद कैसे करूं?
अधिकतर वेब ब्राउज़र पर, आपको टूलबार में “सहायता” सेक्शन मिल जाएगा. कृपया इस सेक्शन में जाकर यह जानकारी पाएं कि कोई नई कुकी प्राप्त होने पर आपको सूचना कैसे मिलेगी और कुकीज़ को बंद कैसे करते हैं.
कृपया ध्यान दें कि आपने हमारी वेबसाइट पर Uptime कुकी नीति का जो इंग्लिश संस्करण स्वीकार किया है, वह बाध्यकारी है और सबसे अपडेट है. चुनिंदा अनुबंधों के अनुवाद भी यथोचित समय के बाद उपलब्ध करवाए जाएंगे, जब इंग्लिश वर्जन अपडेट हो जाएंगे. कोई भी अनुवाद आपकी सुविधा के लिए प्रदान किया जाता है.