Uptime लोगो
hi

Optum के लिए Uptime

शुरु करने के लिए, या तो अपने फ़ोन पर ऐप को मुफ़्त में डाउनलोड करने के लिए इस QR कोड को स्कैन करें या आप वेब पर Uptime का उपयोग कर सकते हैं.

Uptime से आपको हज़ारों 5-मिनट के नॉलेज वाले हैक्स खोजने में मदद मिलती है जिन्हें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ किताबों, कोर्स, डॉक्युमेंट्री और पॉडकास्ट से चुना गया है. Uptime के ज़रिए अपने मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक और आर्थिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं, जो कि आपके Emotional Wellbeing Solutions के एक हिस्से के रूप में आपके लिए Optum लेकर आया है.

मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए इस QR कोड को स्कैन करें

या फिर

वेब पर Uptime खोलें
App Store
2021 के लिए Google के सर्वश्रेष्ठ ऐप्स
संपादकों की पसंद
2021 के सर्वश्रेष्ठ ऐप्स
Google Play

Uptime डाउनलोड करने में समस्या हो रही है?

  1. ऊपर दिए गए QR कोड को अपने iPhone या Android डिवाइस से स्कैन करें.
  2. जब कोई लिंक पॉप-अप हो, तो उस पर जाएं. वह आपको App Store या Google Play पर ले जाएगा.
  3. Uptime ऐप डाउनलोड करें और एक खाता बनाएं.
  4. Optum द्वारा दिया गया अपनी कंपनी का पता डालें और अपना Uptime प्रीमियम सब्सक्रिप्शन रिडीम करें.
  5. अगर आपको अपना ऐक्सेस कोड नहीं पता, तो अपनी कंपनी के प्रतिनिधि से संपर्क करें.

इससे काम नहीं बना?

अगर ऊपर बताए गए चरणों का पालन करने के बावजूद आपको अपनी कंपनी का ऐक्सेस कोड डालने वाले पेज पर नहीं ले जाया जाता, तो सुनिश्चित करें कि आप ऐप को इंस्टॉल किए रहें और अपने कैमरा ऐप से QR कोड को फिर से स्कैन करें।

iPhone यूज़र्स

अगर आप iPhone इस्तेमाल कर रहे हैं और सुरक्षा सेटिंग चालू है, तो आपको एक पॉप-अप आएगा जिसमें आपसे Uptime को आपके ब्राउज़र से पेस्ट करने की अनुमति देने के लिए कहा जाएगा. यह ज़रूरी है, ताकि हम आपको Optum की ओर से प्रीमियम ऐक्सेस दे सकें, इसलिए 'अनुमति दें' चुनें.

अगर आपको कोई सहायता चाहिए, तो support-optum@uptime.app पर ईमेल करें.

Notice

We and selected third parties collect personal information as specified in the privacy policy and use cookies or similar technologies for technical purposes and, with your consent, for measurement and “marketing (personalized ads)” as specified in the cookie policy.

You can freely give, deny, or withdraw your consent at any time by accessing the preferences panel. Denying consent may make related features unavailable.

Use the “Accept all” button to consent. Use the “Reject all” button or close this notice to continue without accepting.